संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह द्वारा मिशन शक्ति फेज़...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह द्वारा मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के अन्तर्गत आयोजित “#Run_For_Empowerment” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौड़ का आयोजन पुलिस लाइन आजमगढ़ में किया गया। उक्त दौड़ पुलिस लाइन आजमगढ़ से प्रारम्भ होकर घण्टाघर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, कोतवाली, बड़ादेव तिराहा, काली चौरा तिराहा, डी0ए0वी0 कालेज, गांधी तिराहा, जी0जी0आई0सी0 कालेज, ट्रेजरी चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा से पुलिस लाइन आजमगढ़ तक किया गया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। इसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की 500 से अधिक छात्राओं एवं पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया और समाज को महिला सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया। प्रतिभागियों ने “नारी सुरक्षा – नारी सम्मान, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण ही राष्ट्र सशक्तिकरण” जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से समाज में जागरूकता का संचार किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि “महिला सुरक्षा व सम्मान केवल पुलिस या प्रशासन की नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। मिशन शक्ति का लक्ष्य है कि महिलाओं को हर स्तर पर सुरक्षित वातावरण मिले और वे निर्भीक होकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हों। आजमगढ़ पुलिस सदैव महिलाओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।”उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान रि0म0आ0 अंजू देवी, पुलिस लाइन द्वितीय स्थान रि0म0आ0 सरला, पुलिस लाइन तृतीय स्थान रि0म0आ0 नन्दनी गुप्ता, पुलिस लाइन आजमगढ़, इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


